जरुरी जानकारी | रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 82.52 प्रति डॉलर पर रहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा का नतीजा आने से एक दिन पहले बुधवार को जोखिम लेने की धारणा में सुधार तथा विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 82.52 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुंबई, सात जून भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा का नतीजा आने से एक दिन पहले बुधवार को जोखिम लेने की धारणा में सुधार तथा विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 82.52 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.56 रुपया प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
दिन में कारोबार के दौरान रुपये ने 82.46 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 82.57 प्रति डॉलर के निचले स्तर को भी छुआ।
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.60 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.02 रह गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.88 प्रतिशत बढ़कर 76.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, "भारतीय रुपया रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति पर निर्णय बृहस्पतिवार को आने से पहले लगातार दूसरे दिन मजबूत रहा। इस तेजी का कारण कारोबारियों के जोखिम लेने की धारणा में सुधार होना और डॉलर का निवेश बढ़ना है।"
रिजर्व बैंक बृहस्पतिवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों की घोषणा करने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि रिजर्व बैंक रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रख सकता है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 350.08 अंक की तेजी के साथ 63,142.96 अंक पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,382.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)