मुंबई, 30 अप्रैल शेयर बाजार में तेजी के रुख और विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 57 पैसे उछलकर एक माह के उच्चतम स्तर 75.09 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने और अमेरिका में कोविड-19 की दवा को लेकर उम्मीद बढ़ने से स्थानीय मुद्रा को समर्थन प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा निवेशकों के जोखिम सहने की ताकत में सुधार हो रहा है। भारत में चार मई से कई मामलों में लॉकडाऊन से ढील दिये जाने की भी उम्मीदें हैं।
रुपये में लगातार चौथे दिन आज तेजी रही और इस दौरान रुपये में 137 पैसे का सुधार आया है।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.17 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.94 के उच्च स्तर और 75.20 के निम्न स्तर को छू गया। अंत में यह 57 पैसे की तेजी के साथ 75.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका की कंपनी गिलियेड की दवा रेमडेसिविर ने कोरोना रोगियों को ठीक करने के संबंध में आश्वस्त किया है जिसके बाद कोविड-19 को लेकर आशंकायें कुछ कम हुई हैं।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)