जरुरी जानकारी | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 76.16 पर बंद

मुंबई, 17 जून अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती गिरावट से उबरते हुए अंत में 4 पैसे की मजबूती के साथ 76.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार चीन के साथ सीमा विवाद, विदेशी पूंजी निकासी और कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को कोरोना संकट से हुआ बड़ा नुकसान, डीए-डीआर पर बढ़ी चिंता.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 76.21 पर खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में यह 4 पैसे बढ़त के साथ 76.16 पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को 76.20 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | राजस्थान: राज्य में बाहर से आने और दूसरे राज्यों में जाने के लिए अब नहीं लेना पड़ेगा पास.

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘भारत और चीन के बीच भू-राजनीतिक तनाव से निवेशकों पर असर पड़ा और वे जोखिम लेने से बचे। विवाद के बढ़ने की आशंका नहीं है और दोनों पक्ष इसे नियंत्रित में लाने का प्रयास करेंगे। तबतक बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है।’’

इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 97.30 अंक यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 33,507.92 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 32.85 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,881.15 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)