मुंबई, 13 अप्रैल घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे फिसलकर 76.43 के स्तर पर आ गया।
मु्द्रा कारोबारियों का कहना है कि बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस संक्रमण में तेज वृद्धि से चिंतित हैं, जिससे आर्थिक संकट बढ़ सकता है।
अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 76.32 पर खुला और फिर पिछले बंद के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 76.43 पर आ गया। रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 76.28 पर बंद हुआ था।
गुड फ्राइडे के कारण 10 अप्रैल को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा, नोट में कहा, ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में कोरोना वायरस संक्रमण और मौत के ताजा मामलों से जोखिम बना हुआ है।’’
इसके अलावा निवेशकों को मार्च के लिए महंगाई के आंकड़ों और आने वाले दिन में जारी होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा का भी इंतजार है।
कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 1.14 लाख से अधिक लोगों की मौत हुो चुकी है, जबकि भारत में अब तक 9,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)