जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 72.41 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

मुंबई, 16 मार्च घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 72.41 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपय में कारोबार की शुरुआत 72.46 पर हुई। इसके बाद रुपया और मजबूत होकर 72.41 पर पहुंच गया। यह दर पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे ऊंची रही।

पिछले दिन यानी सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया 72.46 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

केपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के मुद्रा और जिंस उत्पाद प्रबंधक क्षितिज पुरोहित ने कहा, ‘‘आज सुबह के कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया पूर्वस्तर पर ही खुला। एशियाई बाजारों में स्थिति मजबूत होने के बावजूद एफपीआई घरेलू बाजारों में अपनी स्थिति को घटाते जा रहे हैं।’’

एशियाई बाजारों में मंगलवार को ज्यादातर एशियाई मुद्रायें डालर के मुकाबले मामूली रूप से ऊंची चल रही थी।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डालर की स्थिति को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत घटकर 91.79 अंक रहा।

उधर, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.83 प्रतिशत गिरकर 68.31 डालर प्रति बैरल पर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\