मुंबई, 31 जुलाई वैश्विक मुद्राओं की तुलना में शुक्रवार को डॉलर का रुख कमजोर रहा। इसके चलते अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ 74.81 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.74 पर मजबूत रुख के साथ खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 74.68 रुपये प्रति डॉलर के उच्चस्तर और 74.90 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर महज तीन पैसे की तेजी दर्शाती 74.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
इससे पिछले सत्र में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
साप्ताहिक आधार पर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में दो पैसे की तेजी आई।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.
इस बीच, छह वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.81 पर आ गया।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से डॉलर कमजोर हुआ है। इससे रुपये की धारणा मजबूत हुई।
पिछली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 32.9 प्रतिशत की वार्षिक दर से गिरावट आई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)