जरुरी जानकारी | रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 83.94 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशों में प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में आई भारी गिरावट के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुंबई, 14 अगस्त विदेशों में प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में आई भारी गिरावट के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में मिले-जुले से लेकर सकारात्मक रुख के कारण भी रुपये को समर्थन मिला।
हालांकि, विदेशी कोषों की निकासी और पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव की वजह से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.90 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन जल्द ही इसकी दिशा नकारात्मक हो गई तथा कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 83.97 प्रति डॉलर को छू गया। कारोबार के अंत में यह 83.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की तेजी है।
रुपया मंगलवार को 83.97 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ था।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहेंगे।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जिंस कीमतों में उछाल और पश्चिम एशिया में इजरायल और ईरान के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कमजोर डॉलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना रुपये को सहारा दे सकती है। सकारात्मक वैश्विक बाजार भी निचले स्तर पर रुपये को सहारा दे सकते हैं।’’
चौधरी ने आगे कहा कि व्यापारी आज अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर:रुपये का हाजिर मूल्य 83.75 रुपये से 84.20 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.42 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 80.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 79,105.88 अंक पर और निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 24,143.75 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 2,595.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)