मुंबई, 11 जनवरी शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बृहस्पतिवार को रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यह लगातार सातवां सत्र है जबकि रुपया बढ़त में रहा है। दो जनवरी को डॉलर के मुकाबले 83.32 के स्तर के बाद से इसमें 31 पैसे की मजबूती आई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.05 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82.93 प्रति डॉलर के उच्चस्तर और 83.08 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.01 पर बंद हुआ।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “एक सीमित दायरे में रहने के बावजूद रुपये ने 2024 की शुरुआत में कुछ मजबूती दिखाई है। रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप से भी इसे समर्थन मिला है।’’
उन्होंने कहा कि रुपये के लिए व्यापक दायरा 82.75 और 83.25 के बीच होने का अनुमान है।
इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 102.53 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 78.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 63.47 अंक की तेजी के साथ 71,721.18 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 865 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)