जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 73.37 पर

मुंबई, दो मार्च घरेलू शेयरों में तेजी और निवेशकों के जोखिम लेने से अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपये की विनिमय दर मंगलवार को 18 पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 73.37 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुई।

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.32 पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान ऊपर में 73.31 रुपये और नीचे में 73.48 तक गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 73.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोमवार को बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.55 प्रति डॉलर थी।

छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.29 हो गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 125.15 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)