जरुरी जानकारी | रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजारों की तेजी, डॉलर की नरमी तथा कच्चे तेल के कमजोर से शुक्रवार को अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 16 पैसे बढ़कर 75.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबई, 17 जुलाई घरेलू शेयर बाजारों की तेजी, डॉलर की नरमी तथा कच्चे तेल के कमजोर से शुक्रवार को अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 16 पैसे बढ़कर 75.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पूरे सप्ताह के दौरान रुपये में 18 पैसे की तेजी आयी।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: सौराष्ट्र और कच्छ में आज होगी भारी बारिश, IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए जारी किया अलर्ट.

रुपये ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की। हालांकि, उथल पुथल भरे कारोबार में उसने जल्दी ही वापसी की और अंतत: पिछले दिवस की तुलना में 16 पैसे बढ़कर 75.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया 75.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार.

कारोबार के दौरान यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.98 के उच्च और 75.25 के निचले स्तर के दायरे में रहा।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ चीन के व्यापार संबंधों पर कड़ी नज़र रखी है और यह सावधानी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को सीमित करेगी।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.29 प्रतिशत गिरकर 96.06 पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध के उप प्रमुख देवर्श वकील ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजारों की तेजी तथा डॉलर की नरमी से इस सप्ताह रुपये ने मजबूती दर्ज की है। हम आने वाले समय में रुपये को 74.50 रुपये प्रति डॉलर तथा 75.60 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में देख सकते हैं।’’

विश्लेषकों का यह भी कहना है कि कोरोना वायरस के टीके को लेकर उम्मीदें जगने से भी बाजार में आशा का संचार हुआ है।

विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 1,091.08 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

वैश्विक कच्चा तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.67 प्रतिशत गिरकर 43.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 1.38 करोड़ को पार कर गयी और इससे मरने वालों की संख्या भी करीब छह लाख हो गयी।

भारत में अब तक इस बीमारी से 25,602 लोग मर चुके हैं तथा 10,03,832 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Toss Winner Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच नवी मुंबई में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Ladki Bahin Yojana Update: लाड़की बहनों के खातों में मकर संक्रांति से पहले आएंगे एक साथ 3,000 रूपया, क्या e-KYC नहीं कराने वाली महिलाओं का लिस्ट से हटेगा नाम! जानें ताजा अपडेट

Tamil Nadu: मानवता की मिसाल, आधी रात परेशान महिला ने मंगवाई चूहे मारने की दवा, ऑर्डर के बाद ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट ने देने से किया इनकार, पुलिस को सूचना देकर बचाई जान; VIDEO

IND vs NZ 1st ODI Likely Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

\