जरुरी जानकारी | रुपया 10 पैसे टूटकर 74.25 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 17 जनवरी डॉलर मांग तथा विदेशी मुद्रा की निकासी के बीच रुपये में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 74.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि आयातकों की ओर से बैंकों की डॉलर खरीद तथा कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.18 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में 74.16 और नीचे में 74.36 के स्तर को छूने के बाद अंत में यह 10 पैसे की गिरावट के साथ 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया का बंद भाव 74.15 प्रति डॉलर था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 95.11 रह गया।

मार्टिन लूथर किंग दिवस के मौके पर सोमवार को अमेरिकी फॉरेक्स बाजार के बंद होने के कारण वैश्विक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजारों में खामोशी रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, 'कमजोर आर्थिक आंकड़ों, अधिक बॉन्ड आय और आयातकों की ओर से सरकारी बैंकों की डॉलर खरीद से लगातार दूसरे दिन रुपये की धारणा प्रभावित हुई।’’

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.83 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.88 अंक की तेजी के साथ 61,308.91 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)