जरुरी जानकारी | विदेश संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से रुपया 17 पैसे टूटकर 82.23 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 82.23 (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से रुपये में यह गिरावट आई।
मुंबई, 13 मार्च अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 82.23 (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से रुपये में यह गिरावट आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, कच्चे तेल कीमतों में आई नरमी तथा प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.78 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान रुपया 82.23 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ''भारतीय मुद्रा बिगड़ती जोखिम क्षमता, बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से एशियाई मुद्राओं के बीच सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बन गया है।''
परमार ने कहा, ''अल्पावधि में हाजिर डॉलर 81.70 से 83 के बीच रहने की संभावना है।''
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत घटकर 104.19 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.72 प्रतिशत घटकर 81.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 897.28 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,237.85 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 258.60 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 17,154.30 पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,546.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)