जरुरी जानकारी | अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.75 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 82.75 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। बढ़ते ब्याज दर और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच कच्चे तेल कीमतों में गिरावट और विदेशी मुद्रा के अंत:प्रवाह के कारण रुपया अपरिवर्तित रहा।
मुंबई, 16 दिसंबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 82.75 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। बढ़ते ब्याज दर और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच कच्चे तेल कीमतों में गिरावट और विदेशी मुद्रा के अंत:प्रवाह के कारण रुपया अपरिवर्तित रहा।
विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली दवाब के कारण रुपया 82.89 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छू गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल कीमतों में गिरावट और पूंजी बाजार में विदेशीमुद्रा का निवेश बढ़ने से रुपये की हानि को कम करने में मदद मिली और यह 82.73 के उच्च स्तर को छू गया।
कारोबार के अंत में रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 82.75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया बृहस्पतिवार को 82.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
लगातार दूसरे सप्ताह, रुपये में गिरावट आई है और इस सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे घटा है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के विदेशीमुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैय्या ने कहा, ‘‘केन्द्रीय बैंक के नीतिगत बयान के बाद रुपया अपरिवर्तित रुख के साथ खुला लेकिन इस पर मामूली दवाब दिखा।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 104.69 हो गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.29 प्रतिशत घटकर 79.35 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 461.22 अंक घटकर 61,337.81 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,542.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)