जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरा

मुंबई, दो सितंबर घरेलू शेयर बाजार के सपाट रुख और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 73.12 के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 73.10 पर खुला, और आगे जमीन खोते हुए 73.12 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: यहां सरकारी टीचरों की बल्ले-बल्ले, कोरोना काल में सैलरी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान.

इससे पहले मंगलवार को आरबीआई द्वारा घोषित नकदी बढ़ाने के उपायों के चलते रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 72.87 के स्तर पर आ गया था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 92.35 पर था।

यह भी पढ़े | UPSC (CSE) Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 486.09 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

ब्रेंट क्रूड वायदा 0.72 प्रतिशत बढ़कर 45.91 डालर प्रति बैरल हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)