जरुरी जानकारी | रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबई, छह अप्रैल रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में वृद्धि पर रोक के फैसले ने बाजार को चौंकाया है जिसके बाद भारतीय रुपये में उतार-चढ़ाव देखा गया। रेपो दर वह दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.95 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 12 पैसे की गिरावट के साथ 80.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 82.06 प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की तेजी के साथ 81.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को प्रमुख रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर रखने का फैसला किया। मई, 2022 से केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में ढाई प्रतिशत की वृद्धि की है।

रुपये के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रुपया कैलेंडर वर्ष 2022 में एक व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ा है और 2023 में भी ऐसा ही होगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्श्लेषक, दिलीप परमार के अनुसार, रुपये में शुरुआत में गिरावट आई, लेकिन विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने के बाद रुपया मजबूत हो गया।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 101.93 हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 143.66 अंक की तेजी के साथ 59,832.97 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.85 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने आज 475.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

छुट्टी के कारण शुक्रवार को शेयर एवं मुद्रा बाजार बंद रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\