जरुरी जानकारी | रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 83.73 प्रति डॉलर प्रति डॉलर पर बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में मजबूती तथा विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने की उम्मीद के कारण रुपये अपने निम्नतम स्तर से उबरता हुआ बढ़त के साथ बंद हुआ।

मुंबई, 26 जुलाई अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में मजबूती तथा विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने की उम्मीद के कारण रुपये अपने निम्नतम स्तर से उबरता हुआ बढ़त के साथ बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर सूचकांक के स्थिर रहने के संकेत के साथ रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.69 के उच्चस्तर तक गया। कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 83.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे मजबूत है।

बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरकर 83.78 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागियों का ध्यान व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक पर है। साथ ही 31 जुलाई को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक पर उनका खास ध्यान है।’’

त्रिवेदी ने कहा कि सितंबर में नीतिगत दर में कटौती की संभावना डॉलर पर दबाव बढ़ा सकती है, खासकर अगर जुलाई के अंत में नीति की समीक्षा के दौरान ऐसे संकेत दिए जाते हैं।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.97 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

स्थानीय शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,292.92 अंक बढ़कर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 428.75 अंक मजबूत होकर रिकॉर्ड 24,834.85 अंक पर रहा।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.33 रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,546.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\