Sensex Update: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे चढ़कर 78.20 पर

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधार दर्ज करते हुए 12 पैसे मजबूत होकर 78.20 पर पहुंच गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits Wikimedia Commons)

मुंबई, 24 जून : कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधार दर्ज करते हुए 12 पैसे मजबूत होकर 78.20 पर पहुंच गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.20 पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त दर्शाता है. शुरुआती सौदों में यह 78.19 के ऊंचे स्तर और 78.24 के निम्न स्तर तक गया. बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.32 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : गुजरात दंगे: उच्चतम न्यायालय ने एसआईटी की रिपोर्ट के खिलाफ दायर जकिया जाफरी की याचिका खारिज की

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 104.26 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत फिसलकर 109.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Share Now

\