देश की खबरें | महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन 45 लोकसभा सीटें जीतेगा : मुख्यमंत्री शिंदे

नागपुर, एक दिसंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सत्तारूढ़ गठबंधन अगले साल आम चुनाव में राज्य में 48 लोकसभा सीटों में से कम से कम 45 सीट जीतेगा।

उन्होंने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से यह कहा।

राकांपा सम्मेलन में, उप मुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा दिये गये इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी बारामती सीट और पुणे जिले के कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों से लोकसभा चुनाव लड़ेगी, शिंदे ने कहा कि पवार यह भी कह रहे थे कि तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी।

शिंदे ने कहा, ‘‘महायुति (महागठबंधन) लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी और हम लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 45 से अधिक सीटें जीतेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में बेमौसम बारिश के कारण जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें खेतों में निरीक्षण रिपोर्ट या ‘पंचनामा’ तैयार होने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

इस बीच, शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट से ताल्लुक रखने वाले हिंगोली के सांसद हेमंत पाटिल ने कहा कि (पिछले साल शिवसेना में विभाजन के बाद) मुख्यमंत्री (शिंदे) का समर्थन करने वाले शिवसेना के सभी 13 सांसदों को 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से टिकट मिलेगा।

पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे ने हमें इस बारे में आश्वस्त किया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)