Chandigarh: पंजाब (Punjab) के तरन तारन (Tarn Taran) जिले में एक पुलिस थाने पर हाल ही में हुए रॉकेट संचालित ग्रेनेड (आरपीजी) हमले के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, गुरलाल सिंह गहला, गुरलाल सिंह उर्फ लाली, जोबान प्रीत सिंह और दो नाबालिगों के रूप में की गई है. नौ दिसंबर को तरन तारन के सरहाली पुलिस थाने पर एक आरपीजी दागा गया था.
We've solved the RPG attack case which was carried out at the Sarhali Police Station, Tarn Taran on December 9. In this attack, a 70 mm caliber RPG 26 was used which was normally used by Mujahideen & it was sourced from across the border in a consignment: Punjab DGP Gaurav Yadav pic.twitter.com/qjWOYbXYly
— ANI (@ANI) December 16, 2022
यह राज्य में पिछले सात महीनों में इस तरह का दूसरा हमला था. चंडीगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत में डीजीपी यादव ने कहा कि जांच से खुलासा हुआ है कि घटना का मास्टरमाइंड कनाडा में रह रहा गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा है. उन्होंने बताया कि लांडा ने यूरोप में रह रहे दो अपराधियों-सतबीर सिंह सत्ता और गुरदेव सिंह जैसल के जरिये हमले की योजना को अमलीजामा पहनाया. यह भी पढ़े: Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को चाहिए जमानत, कोर्ट में लगाई अर्जी
यादव के मुताबिक, सत्ता और जैसल ने गोइंदवाल साहिब जेल में बंद अजमीत सिंह की मदद से हमले को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि हमले में सोवियत युग में बने एकल इस्तेमाल वाले 70 एमएम कैलिबर के आरपीजी-26 का इस्तेमाल किया गया, जो कि सीमापार से आया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)