Central Railway: आरपीएफ ने 2021 में मध्य रेलवे के अंतर्गत मुंबई ट्रेन नेटवर्क में 47 लोगों की जान बचाई

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उपनगरीय रेल प्रणाली सहित मुंबई और आसपास के इलाके में मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क में 2021 में ‘‘मिशन जीवन रक्षक’’ के तहत 47 लोगों की जान बचाई। मध्य रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ट्रेन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उपनगरीय रेल प्रणाली सहित मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाके में मध्य रेलवे (Central Railway) के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क में 2021 में ‘‘मिशन जीवन रक्षक’’ (Mission Jeevan Rakshak) के तहत 47 लोगों की जान बचाई. मध्य रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी. मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उपनगरीय और गैर उपनगरीय रेल नेटवर्क में गत वर्ष 47 ऐसे मौके आए जब आरपीएफ ने उन लोगों को बचाया जिनकी जान खतरे में थी. Indian Railways: रेलवे ने कोरोना महामारी में तत्काल टिकट बुकिंग से 403 करोड़ रुपये कमाए

विज्ञप्ति के मुताबिक इनमें से 11 मामले कल्याण स्टेशन पर, 10 मामले दादर में, छह मामले ठाणे में, चार मामले लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर, तीन मामले पनवेल में, दो-दो मामले कुर्ला और वडाला रोड पर, एक-एक मामले तुर्भे, तितवाला, रोहा, कसारा, डोम्बिवली, घाटकोपर, भायकला, दीवा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशनों पर आए.

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘इनमें से अधिकतर मामलों में लोगों की जान लंबी दूरी की गाड़ियों पर सवार होने या उनसे उतरने के दौरान होने वाले हादसे से बचाई गई. कई मामलों में आरपीएफ जवानों ने अपनी जान खतरे में डालकर यात्रियों की जान बचाई.’’

Share Now

\