देश की खबरें | नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर आरपीएफ की जांच रिपोर्ट ‘गलत, भ्रामक’: रेल मंत्रालय

नयी दिल्ली, 18 फरवरी रेल मंत्रालय ने मंगलवार को उन मीडिया खबरों को ‘‘गलत और भ्रामक’’ बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच का हवाला देते हुए बताया गया कि 15 फरवरी को नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह ‘‘ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा’’ थी।

मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ ने घटना की कोई जांच नहीं की है, बल्कि उत्तरी रेलवे द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।

मंगलवार को एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया कि आरपीएफ ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की ‘‘जांच’’ की है और कहा कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा के कारण भगदड़ हुई।

मंत्रालय ने कहा कि ये खबर ‘‘गलत और भ्रामक’’ हैं। साथ ही उसने कहा कि जांच उत्तर रेलवे द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है।

इसने कहा, ‘‘समिति द्वारा 100 से अधिक लोगों से बयान लिये जा रहे हैं। सभी बयान दर्ज करने के बाद समिति घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने सवाल-जवाब सहित गहन जांच करेगी।’’

उसने कहा, ‘‘समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।’’

मीडिया संस्थानों से उच्च स्तरीय समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने का आग्रह करते हुए मंत्रालय ने कहा, ‘‘अगर कोई ऐसी जानकारी है जो उच्च स्तरीय समिति को उसकी जांच प्रक्रिया में मदद कर सकती है, तो कृपया इसे सीधे समिति के सदस्यों के साथ साझा करें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)