खेल की खबरें | रोशिबिना देवी ने वुशु में कांस्य पदक सुनिश्चित किया; भानु प्रताप प्री-क्वार्टर, बालियान बाहर

रोशिबिना ने अंतिम चार में पहुंच कर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।

उन्होंने क्वार्टरफाइनल में अपनी शुरुआती प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तान की ऐमान कार्शिगा को आसानी से पराजित किया।

रोशिबिना देवी ने पिछले एशियाई खेलों में जकार्ता में इसी श्रेणी में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

वह दक्षिण एशियाई खेलों (2019) की स्वर्ण पदक विजेता है।

पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में सूर्य भानु प्रताप सिंह ने सांड़ा स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के इसलोमबेक खायदारोव को शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनायी।

पिछले एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने तीन दौर तक चले मैच को 2-1 से जीता।

भानु प्रताप ने विश्व वुशु चैम्पियनशिप में भी दो कांस्य पदक जीते है।

पुरुषों के 65 किग्रा स्पर्धा में भारत के विक्रांत बालियान को हार का सामना करना पड़ा। बालियान करीबी मुकाबले में इंडोनेशिया के सैमुअल मारबन ने 2-1 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)