खेल की खबरें | रोनाल्डो ने दो गोल के साथ पुरुष फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड तोड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आयरलैंड को 45वें मिनट में जॉन इगान ने बढ़त दिलाई।

खेल की खबरें | रोनाल्डो ने दो गोल के साथ पुरुष फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड तोड़ा

आयरलैंड को 45वें मिनट में जॉन इगान ने बढ़त दिलाई।

रोनाल्डो ने इसके बाद 89वें मिनट में अपना 110वां गोल दागते हुए पुर्तगाल को बराबरी दिलाई और ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई के पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा।

रोनाल्डो ने इसके बाद इंजरी टाइम में 180वें मैच में अपना 111वां गोल दागकर आयरलैंड के प्रशंसकों को दिल तोड़ दिया और पुर्तगाल की जीत सुनिश्चित की।

रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि उन विशेष लम्हों के लिए जो हमें मिले। मैच के अंतिम लम्हों में दो गोल करना इतना मुश्किल होता है लेकिन टीम ने जो किया मुझे उसकी सराहना करनी होगी। हमने अंत तक विश्वास बनाए रखा।’’

रोनाल्डो के लिए हालांकि मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आयरलैंड के गोलकीपर गेविन बजुनु ने 15वें मिनट में उनकी पेनल्टी किक रोक दी। रोनाल्डो ने 2004 यूरोपीय चैंपियनशिप में पुर्तगाल के लिए जब अपना पहला गोल किया था तो गेविन सिर्फ दो साल के थे।

इस जीत से पुर्तगाल की टीम चार मैचों में 10 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर चल रही है। सर्बिया की टीम उससे तीन अंक पीछे है लेकिन वह बुधवार को नहीं खेली।

लग्जमबर्ग ने अजरबेजान को 2-1 से हराया और सर्बिया से एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का इस दिन होगा आगाज; यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

कंपनियों का दिवालियापन जर्मनी में संकट बन रहा है

कभी जर्मनी जाने वाला था यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा

\