South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के टी20 सीरीज में रोहित शर्मा समेत इन दिग्गजों को दिया जाएगा आराम, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे

उमरान मलिक ने अपनी 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से काफी उत्साह पैदा किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह भी राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है. आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के गेंदबाज मोहसिन खान को टीम में मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के जुलाई में इंग्लैंड (England) के अहम दौरे को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (KL Rahul) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला (T20 Series) से विश्राम दिया जाएगा. इन दोनों के अलावा राष्ट्रीय चयन समिति जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्राम देगी. IPL 2022 Orange-Purple Cap Holder: यहां पढ़ें आईपीएल 2022 में ऑरेंज-पर्पल कैप पर है किन खिलाड़ियों का कब्जा

यह समझा जाता है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस के लिए अपनी कप्तानी से प्रभावित करने वाले हार्दिक पंड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू और फिर आयरलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

दक्षिण अफीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला जून को शुरू होगी जिसका पहला मैच नयी दिल्ली और बाकी मैच क्रमशः कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. आईपीएल सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन 22 मई को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए टीम का चयन किए जाने की संभावना है.

पीटीआई पहले ही खबर दे कर चुका है कि खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को भी जरूरी विश्राम दिया जाएगा. चयनकर्ताओं के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए जुलाई की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा काफी अहम है.

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ भारत के सभी अनुभवी खिलाड़ियों को कम से कम साढ़े तीन सप्ताह का पूर्ण आराम मिलेगा. रोहित, विराट, राहुल, ऋषभ और जसप्रीत सभी सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद ‘पांचवें टेस्ट’ के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे. हमें अपने सभी  प्रमुख खिलाड़ियों को इंग्लैंड श्रृंखला के लिए तरोताजा रखने की जरूरत है.’’

टीम की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा, ‘‘ चयनकर्ताओं के पास दो विकल्प हैं. पहला, शिखर धवन, जो पिछले साल की श्रीलंका श्रृंखला के दौरान विराट, रोहित और राहुल की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. यह करीबी मुकाबला होगा.’’

उमरान मलिक ने अपनी 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से काफी उत्साह पैदा किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह भी राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है. आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के गेंदबाज मोहसिन खान को टीम में मौका मिल सकता है.

यह समझा जाता है कि हाल ही में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को आईपीएल में अपने मौजूदा फॉर्म के बावजूद राष्ट्रीय टीम में बरकरार रखा जाना तय है. सूर्यकुमार यादव या रवींद्र जडेजा की चोट को ध्यान में रखना होगा और दीपक चाहर भी उपलब्ध नहीं होंगे.

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा के साथ धवन और हार्दिक जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी इकाई में मुख्य खिलाड़ियों में होंगे. संजू सैमसन को भी बरकरार रखा जा सकता है. तेज गेंदबाजी इकाई में, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल, आवेश खान की जगह लगभग पक्की है. स्पिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की शानदार जोड़ी के अलावा  कुलदीप यादव भी टीम में जगह के दावेदार हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs England, 5th T20I Match Pitch Report And Weather Update: पांचवें टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और सेंट लूसिया के मौसम का हाल

ENG vs WI 5th T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 5वें वनडे में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

West Indies vs England 5th T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Most Runs In International Cricket In 2024: इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इन 5 धाकड़ खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, सभी फॉर्मेट में बनाए सर्वाधिक रन, देखें लिस्ट

\