खेल की खबरें | रोहित और गेंदबाजों ने भारत को दिलाई लगातार छठी जीत

लखनऊ, 29 अक्टूबर कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को यहां इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली।

भारत के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शमी (22 रन पर चार विकेट), बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

इस जीत के भारत छह मैच में छह जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड की टीम छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।

रोहित ने इससे पहले 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की उम्दा पारी खेली।

  डेविड विली (45 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (33 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (35 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 10वें ओवर में 39 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए।

जॉनी बेयरस्टो (14) और डेविड मलान (16) ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़कर इंग्लैंड को सतर्क शुरुआत दिलाई। बेयरस्टो ने बुमराह पर चौके से खाता खोला जबकि मलान ने मोहम्मद सिराज की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।

बुमराह ने मलान को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर अगली गेंद पर जो रूट (00) को पगबाधा किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट चटकाने वाले शमी ने इसके बाद बेन स्टोक्स (00) और जॉनी बेयरस्टो (14) को आउट किया।

स्टोक्स 10 गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना शमी की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि बेयरस्टो अगले ओवर में इस गेंदबाज की गेंद को विकेटों पर खेल गए।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने तेजी से अंदर की ओर स्पिन होती गेंद पर कप्तान जोस बटलर (10) को बोल्ड करके इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन किया।

मोईन अली (15) और लिविंगस्टोन ने इसके बाद पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने कुछ देर विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया लेकिन रोहित ने जब शमी की वापसी कराई तो उन्होंने पहली ही गेंद पर मोईन को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच करा दिया।

लिविंगस्टोन भी इस बीच भाग्यशाली रहे जब कुलदीप की पगबाधा की विश्वसनीय अपील अंपायर ने ठुकरा दिया और भारत ने डीआरएस नहीं लिया। रीप्ले में हालांकि दिखा कि अगर भारत रिव्यू लेता को लिविंगस्टोन को वापस लौटना पड़ता।

रविंद्र जडेजा ने इसके बाद वोक्स (10) को राहुल के हाथों स्टंप कराया जबकि कुलदीप ने लिविंगस्टोन को पगबाधा करके इंग्लैंड की लक्ष्य के करीब पहुंचने की उम्मीद भी तोड़ दी।

इंग्लैंड के रनों का शतक 30वें ओवर में पूरा हुआ।

शमी ने आदिल राशिद (13) को बोल्ड करके इंग्लैंड को नौवां झटका दिया जबकि बुमराह ने मार्क वुड (00) के स्टंप उखाड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की।

    टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 12वें ओवर में 40 रन तक ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (09), विराट कोहली (00) और श्रेयस अय्यर (04) के विकेट गंवा दिए।

विली ने रोहित को पारी का पहला ओवर मेडन डाला जबकि भारतीय कप्तान ने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में एक चौके और दो छक्के से अपने तेवर दिखाए।

गिल ने वोक्स पर चौके से खाता खोला लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में अंदर आती गेंद को चूककर बोल्ड हो गए।

अच्छी फॉर्म में चल रहे कोहली भी नौ गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना विली की गेंद पर मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे। कोहली 2023 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पहली बार शून्य पर आउट हुए।

अय्यर भी चार रन बनाने के बाद वोक्स का दूसरा शिकार बने। उन्होंने मिड ऑन पर मार्क वुड को कैच थमाया।

रोहित और राहुल ने इसके बाद पारी को संभाला। रोहित जब 33 रन बनाकर खेल रहे थे तब वुड की गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया। भारतीय कप्तान ने हालांकि डीआरएस का सहारा लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

रोहित ने राशिद पर चौका और फिर वुड पर दो रन के साथ 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

राहुल ने लियाम लिविंगस्टोन पर लगातार दो चौके मारे जिससे 25वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा हुआ।

राहुल हालांकि विकेट पर जमने के बाद विली की उछाल लेती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा बैठे और बेयरस्टो ने मिड ऑन पर आसान कैच लपका। उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे।

रोहित भी इसके बाद राशिद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड विकेट पर लिविंगस्टोन के हाथों लपके गए।

सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने विली पर चौके से खाता खोलने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी चौका जड़ा।

राशिद ने रविंद्र जडेजा (08) को पगबाधा करके भारत को 182 रन के स्कोर पर छठा झटका दिया।

मोहम्मद शमी (01) ने भी वुड के अगले ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दिया।

सूर्यकुमार ने वुड पर छक्के के साथ 46वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन विली की गेंद पर वोक्स को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।

   सुधीर आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)