Adhir Ranjan Chowdhury on Gupteshwar Pandey: अधीर रंजन चौधरी बोले-रॉबिनहुड पांडेय, रिया मामले में खुद को बचाने के लिए नीतीश कुमार का आशीर्वाद ले रहे हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने जद(यू) में शामिल होने के लिए बिहार पुलिस के पूर्व महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय पर सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के नाम पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसका परिवार बिहार के राजनीतिक भंवर में फंस चुका है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 28 सितंबर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury ) ने जद(यू) में शामिल होने के लिए बिहार पुलिस के पूर्व महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय (Former DGP Gupteshwar Pandey) पर सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के नाम पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसका परिवार बिहार के राजनीतिक भंवर में फंस चुका है.

चौधरी पहले भी अभिनेत्री चक्रवर्ती के समर्थन में बोल चुके हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय की राजनीतिक पारी शुरू, JDU में हुए शामिल

कटाक्ष स्वरूप बिहार पुलिस के पूर्व प्रमुख को ‘रॉबिनहुड पांडेय’ बताते हुए चौधरी ने कहा कि उनकी और बोली दोनों बदल गयी है क्योंकि अब वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं.

Share Now

\