कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सरकार से की मांग, कहा- रिक्शा और टैक्सी चालकों को पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए
पृथ्वीराज चव्हाण (Photo Credits: Twitter)

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने शनिवार को मांग की कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को वैध परमिट वाले रिक्शा और टैक्सी चालकों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में चव्हाण ने कहा कि राज्य में 10.6 लाख रिक्शा चालक और 2.75 लाख टैक्सी चालक हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि रिक्शा और टैक्सी चालकों को पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 1,990 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लगातार पांव पसार रहा है. राज्यभर में कुल 7 हजार 628 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. शनिवार को राज्य में 811 नए कोविड-19 (COVID-19) मरीज मिले. जबकि 22 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया. सबसे बुरा हाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) का है. शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4870 हो गई है.