काहिरा , 27 जनवरी रिदम सांगवान और उज्जवल की जोड़ी ने शनिवार को यहां 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में एलमिरा कारापेयन और बेनिक खलघाटयान की अर्मेनियाई जोड़ी को 17-7 से हराकर भारत को आईएसएसएफ विश्व कप में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
इससे पहले अर्जुन बबुता और सोनम उत्तम मस्कर की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
भारतीय निशानेबाजों ने अभी तक एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीत लिये हैं।
पदार्पण कर रही निशानेबाज अनुराधा देवी ने रियो ओलंपिक चैम्पियन अन्ना कोराकाक्की को पछाड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला।
रिदम का यह लगातार दूसरा विश्व कप मिश्रित टीम स्वर्ण पदक है। रिदम और उज्जवल की जोड़ी ने 580 अंक से अर्मेनिया की जोड़ी से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
अर्जुन और सोनम की जोड़ी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही थी लेकिन फाइनल में ब्रिटेन के डीन बेल और सियोनेड मैकिंतोश से पिछड़कर दूसरे स्थान पर रहे।
अनुराधा (33 वर्ष) ने आठवें और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान से फाइनल में जगह बनायी। उन्होंने शुक्रवार को स्वप्निल फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया।
अनुराधा की इस उपलब्धि ने भारत को ओलंपिक वर्ष के पहले (छह में से पहला) आईएसएसएफ विश्व कप चरण में पहला पदक दिलाया।
इससे पहले सागर डंगी भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह छठे स्थान पर रहे।
पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली रिदम सांगवान भी महिलाओं के फाइनल में पहुंची लेकिन चौथे स्थान पर रहीं।
अनुराधा ने 575 अंक से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। फाइनल में उन्होंने कजाखस्तान की इरिना युनुस्मेतोवा को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया।
अनुराधा 239.9 के स्कोर से कोराकाक्की से 1.2 अंक पीछे रहीं।
अन्य भारतीयों में मनु भाकर महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में 15वें स्थान पर रहीं। उज्जवल मलिक और रविंदर सिंह भी शीर्ष आठ से बाहर रहे।
पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में कोई भी भारतीय फाइनल तक नहीं पहुंच सका। जोरावर संधू 12वें स्थान पर रहे। महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में राजेश्वरी कुमारी 13वें स्थान पर थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)