देश की खबरें | नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), सात जुलाई नोएडा में पुलिस ने मंगलवार रात को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

यह बदमाश 30 जुलाई को थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के कर्मी की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित था।

यह भी पढ़े | मुंबई: कोरोना की जांच को लेकर BMC का बड़ा फैसला, बिना प्रिस्क्रिप्शन के करा सकते हैं कोविड-19 की जांच.

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे पुलिस मंगलवार रात सेक्टर 128 के पास जांच कर रही थी, तभी दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां आए। पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं।

यह भी पढ़े | दिल्ली तब्लीगी जमात में शामिल होने का मामला, गिरफ्तार मलेशियाई नागरिक को साकेत कोर्ट से मिली जमानत: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली सूरज तंवर के पैर में लगी।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की है।

उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मी पंकज को 30 जून को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस मामले में सूरज वांछित था।

सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने चार दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)