
नयी दिल्ली, 11 जून : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंत्रिमंडल में शामिल नये मंत्रियों को विभागों के आवंटन से संबंधित मामले पर कांग्रेस आलाकमान के साथ चर्चा की है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. तेलंगाना मंत्रिमंडल में रविवार को तीन नये मंत्रियों को शामिल किया गया, लेकिन उन्हें अभी तक विभाग आवंटित नहीं किए गए हैं. रेड्डी के पास वर्तमान में गृह, कानून, शिक्षा, नगर निगम और शहरी विकास सहित दस से अधिक प्रमुख विभागों का प्रभार है.
रेड्डी ने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी तीन-दिवसीय यात्रा के समापन पर मीडिया से कहा, ‘‘मैं अपने कुछ विभागों को (नये मंत्रियों को) सौंप सकता हूं या यदि कोई मंत्री कहता है कि उन पर अतिरिक्त विभागों का बोझ है तो ऐसे विभागों को दूसरे को आवंटित किया जा सकता है.’’ हाल ही में हुए विस्तार के बाद रेड्डी के मंत्रिमंडल में कुल 15 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | त्रिपुरा में हमारे नेता के घर पर ‘हमले’ के मामले में टीएचआरसी संज्ञान ले : त्रिपुरा युवा कांग्रेस
सूत्रों ने बताया कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों के बाद मंत्रिमंडल के तीन और पदों को भरे जाने की संभावना है. रेड्डी 10 जून को कर्नाटक की जातिगत गणना रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आयोजित पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की उच्च-स्तरीय बैठक में भी शामिल थे.