जरुरी जानकारी | अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 2.4 प्रतिशत पर

अमेरिकी श्रम विभाग की तरफ से बुधवार को जारी मासिक रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में उपभोक्ता कीमतें सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़ गईं। इसके पहले अप्रैल में मुद्रास्फीति 2.3 प्रतिशत रही थी।

अस्थिर खाद्य और ऊर्जा श्रेणियों को छोड़कर मुख्य मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने 2.8 प्रतिशत रही।

खुदरा मुद्रास्फीति के अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के दो प्रतिशत लक्ष्य से लगातार ऊपर बने होने से प्रमुख अल्पकालिक ब्याज दर में तत्काल कटौती की संभावना कम नजर आ रही है।

हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से उधार लेने की लागत कम करने का लगातार आग्रह किया है।

पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि विदेशों से आयात पर शुल्क बढ़ाने के ट्रंप के फैसलों से मुद्रास्फीति ज्यादा बढ़ सकती है। लेकिन कुछ आयातित वस्तुओं, जैसे कपड़ों की कीमत अप्रैल के मुकाबले मई में घट गईं।

मासिक आधार पर अप्रैल से मई तक कुल कीमतें केवल 0.1 प्रतिशत बढ़ीं, जो पिछले महीने 0.2 प्रतिशत से कम है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)