India Ukraine Flight: भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटाया
अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय ने ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों व सीटों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय विमानन कंपनियों से बढ़ती मांग के मद्देनजर यूक्रेन जाने वाली उड़ानों का प्रबंध करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय, विमान सेवा के संबंध में विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर रहा है.
नयी दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ (Air Bubble) समझौते के तहत भारत (India) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच संचालित होने वाली उड़ानों (Flights) की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है, ताकि पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीय स्वदेश लौट सकें. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके अलावा, विमानों में उपलब्ध कराई जाने वाली सीटों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है और मांग में वृद्धि के कारण भारतीय विमानन कंपनियों से यूक्रेन के लिए उड़ानों के संचालन की संभावना खंगालने को कहा गया है. Russia-Ukraine Tension: जो बाइडन ने किया दावा- रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर कर सकता है हमला, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा ऐसी कोई योजना नहीं
विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों के सूत्रों ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं और फिलहाल यह तय नहीं किया है कि यूक्रेन के लिए उड़ानें संचालित की जाएं या नहीं. रूस के साथ बढ़ते तनाव के कारण यूक्रेन के मौजूदा हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से अस्थायी रूप से लौटने की सलाह दी है.
अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय ने ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों व सीटों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय विमानन कंपनियों से बढ़ती मांग के मद्देनजर यूक्रेन जाने वाली उड़ानों का प्रबंध करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय, विमान सेवा के संबंध में विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर रहा है.
कीव में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा था कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों की व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है. दूतावास ने एक बयान में कहा था कि उसे यूक्रेन से भारत के लिए उड़ानऐं उपलब्ध नहीं होने के बारे में कई फोन कॉल मिल रहे हैं, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इससे परेशान नहीं हों और भारत यात्रा के लिए जल्द उपलब्ध होने वाली उड़ान में बुकिंग कराएं.
बयान में कहा गया था कि अभी यूक्रेन से यूक्रेनेनियन इंटरनेशनल एयरलाइन, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें संचालित हो रही हैं. अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए आने वाले समय में और उड़ानों का संचालन करने की योजना बनाई जा रही है. भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों, खासतौर पर छात्रों को सलाह दी थी कि वे मौजूदा अस्थिरता के मद्देनजर अस्थायी रूप से देश (यूक्रेन) छोड़ दें. दो देशों के बीच ‘एयर बबल’ समझौते के तहत उन देशों की विमानन कंपनियां निश्चित शर्तों का पालन करके एक-दूसरे के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित कर सकती हैं. इस समय भारत के 35 देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)