देश की खबरें | कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष करने का अनुरोध

रायपुर, आठ अप्रैल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीकाकरण के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित करने का अनुरोध किया है।

बघेल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा ''अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं। इसलिए आवश्यक है कि टीकारण के लिये न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सादर अनुरोध।''

मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट तब किया है जब देश के कुछ राज्य और केंद्र सरकार के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रबंधन और टीके की उपलब्धता को लेकर आरोप प्रत्यारोप के दौर जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को बयान जारी कर कहा था, ‘‘ऐसे समय में जब देश कोविड-19 संक्रमण की एक नई लहर का सामना कर रहा है। मैं इस तथ्य पर ध्यान देने के लिए लोगों को सतर्क कर रहा हूं कि कई राज्य सरकारें संक्रमण रोकने के लिये उचित कदम उठाने में विफल रही हैं।’’

उन्होंने कहा था कि सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि कई राजनेताओं द्वारा इस बात की मांग करते हुए बयान दिए जा रहे हैं कि सरकार को 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण करना चाहिए या फिर टीकाकरण के लिए न्यूनतम आयु की पात्रता घटा देनी चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीका उपलब्ध है।

इस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर कहा है कि ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रत्याशित है, तथा यह डॉक्टर हर्षवर्धन के स्वभाव में नहीं है जिन्हें हम जानते हैं"

सिंहदेव ने कहा है कि यदि परिवार के बड़े इस तरह का बयान देंगे तब इस महामारी के खिलाफ जो समन्वित प्रयास कर रहे हैं वह कैसे संभव होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)