दिल्ली, 12 सितंबर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने दक्षिण कोरिया में आगामी एशियाई चैंपियनशिप के लिए 36 सदस्यीय मजबूत जूनियर टीम घोषणा की है लेकिन इनमें से पांच निशानेबाजों का प्रतिनिधित्व महासंघ की अनुशासन समिति की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।
दो महीने पहले दक्षिण कोरिया के चांगवोन में जूनियर विश्व चैंपियनशिप के दौरान ‘अनुशासनात्मक मुद्दों’ ने भारतीय निशानेबाज टीम के अभियान को प्रभावित किया था। इसके परिणामस्वरूप महासंघ को एशियाई चैंपियनशिप के लिए जूनियर टीम के चयन में देरी हुई क्योंकि उसे अपनी अनुशासनात्मक समिति से मंजूरी का इंतजार था।
एनआरएआई आमतौर पर प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए सीनियर टीम के साथ जूनियर टीम की भी घोषणा करता है लेकिन दो सितंबर को सिर्फ सीनियर टीम की घोषणा की गई।
एनआरएआई ने मंगलवार को वह सूची अपनी वेबसाइट पर डाली जिसमें 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में एक पुरुष निशानेबाज, 10 मीटर एयर पिस्टल में एक पुरुष निशानेबाज, 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में दो पुरुष निशानेबाज और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में एक जूनियर महिला निशानेबाज की भागीदारी एनआरएआई अध्यक्ष कलिकेश सिंह देव की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगी।
इसी तरह ‘अपने खर्चे’ पर इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे 10 निशानेबाजों की भागीदारी भी महासंघ की अनुशासन समिति से स्वीकृति पर निर्भर करेगी।
यह प्रमुख एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता 22 अक्टूबर से दो नवंबर तक दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित की जाएगी।
भारतीय जूनियर टीम ने जुलाई में चांगवोन में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य सहित 17 पदक जीते थे लेकिन टीम होटल में उनके प्रवास के दौरान उनके द्वारा ‘आचार संहिता के उल्लंघन’ की खबरें थीं।
एक सूत्र ने पीटीआई को बताया था कि होटल ने ‘उल्लंघनों’ का वीडियो फुटेज भी भेजा था और एनआरएआई को भी लिखा था कि वे एशियाई चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के लिए बुकिंग नहीं करेंगे।
एक पिस्टल कोच द्वारा एनआरएआई को रिपोर्ट सौंपने के बाद अनुशासनात्मक समिति का गठन किया गया था।
एक सूत्र ने कहा कि एनआरएआई ने आठ सितंबर को अनुशासन समिति की वर्चुअल सुनवाई की थी जहां 12 निशानेबाजों से पूछताछ की गई थी।
सूत्र ने यह भी कहा था कि शॉटगन टीम में ‘अधिक गंभीर उल्लंघन’ हुए थे जिनकी जानकारी राष्ट्रीय शॉटगन कोच ने नहीं दी थी।
कोई भी पुरुष या महिला शॉटगन निशानेबाज उसे सूची में शामिल नहीं है जिसे महासंघ की अनुशासनात्मक समिति की मंजूरी का इंतजार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)