जरुरी जानकारी | रिलायंस रिटेल का राजस्व 2023-24 में 18 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 17.8 प्रतिशत बढ़कर 3.06 लाख करोड़ रुपये हो गया।

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 17.8 प्रतिशत बढ़कर 3.06 लाख करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से सोमवार को जारी वित्तीय नतीजों के मुताबिक, मार्च तिमाही में रिलायंस रिटेल का एकीकृत सकल राजस्व सालाना आधार पर 10.62 प्रतिशत बढ़कर 76,627 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान इसका शुद्ध लाभ 11.7 प्रतिशत बढ़कर 2,698 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस रिटेल के इस बेहतर नतीजे में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन एवं जीवनशैली व्यवसायों की अहम भूमिका रही।

मार्च तिमाही में इसकी एबिटा आय (कर पूर्व कमाई) 18.5 प्रतिशत बढ़कर 5,823 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 4,914 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 796 नए स्टोर खोले जिससे उसके कुल स्टोर की संख्या मार्च 2024 के अंत तक 18,836 हो गई। इसके स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या 24.2 प्रतिशत बढ़कर 27.2 करोड़ से अधिक हो गई।

आरआरवीएल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि सभी उपभोग क्षेत्रों में वृद्धि के कारण रिलायंस रिटेल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\