नयी दिल्ली, 19 जनवरी रिलायंस रिटेल वेंचर लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 31.87 प्रतिशत बढ़कर 3,165 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 23.75 प्रतिशत बढ़कर 74,373 करोड़ रुपये हो गई। इसमें सर्वाधिक योगदान किराना, फैशन और जीवनशैली और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार का रहा।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,400 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष 2022-23 तिमाही में कंपनी की आमदनी 67,623 करोड़ रुपये रही थी।
आरआईएल ने कहा कि दिसंबर, तिमाही में रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व 22.83 प्रतिशत बढ़कर 83,063 करोड़ रुपये रहा।
तिमाही के दौरान, रिलायंस रिटेल ने 252 नई दुकानें खोलीं, जिससे कुल दुकानों की संख्या 18,774 हो गई। दिसंबर तिमाही के अंत में रिलायंस रिटेल का खुदरा परिचालन 7.29 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि खुदरा क्षेत्र का तेजी से विस्तार के साथ वित्तीय प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है।
उन्होंने कहा, "रिलायंस रिटेल नए ब्रांड जोड़कर ग्राहक खरीदारी अनुभव को और बेहतर और समृद्ध बनाने पर ध्यान दे रही है। इसकी नई वाणिज्यिक पहल प्रौद्योगिकी के माध्यम से लाखों छोटे व्यापारियों को जोड़कर उनके विकास में योगदान दे रही है...।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)