नयी दिल्ली, 23 जुलाई रिलायंस इंस्ट्रीज की खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल का कर पूर्व लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 79.88 प्रतिशत बढ़कर 1,941 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए-ब्याज, कर, भौतिक संपत्ति मूल्य ह्रास और पेटेंट, संगठन खर्च जैसे अमूर्त संपत्ति ह्रास की गणना से पहले आय) एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 1,079 करोड़ रुपये था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की संगठित खुदरा क्षेत्र से आय जून 2021 तिमाही में 33,566 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,197 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के बयान के अनुसार बिक्री और सेवाओं समेत उसकी सकल आय आलोच्य तिमाही में 21.90 प्रतिशत बढ़कर 38,547 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 31,620 रुपये थी।
कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 132.2 प्रतिशत बढ़कर 962 करोड़ रुपये रहा।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने 123 नई दुकानें खोली और इससे उसके स्टोर की संख्या बढ़कर 12,803 हो गयी।
बयान के अनुसार, इसके अलावा 700 से ज्यादा स्टोर खोले जाने को लेकर काम जारी है। पाबंदिया हटने के साथ इन्हें खोला जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)