नयी दिल्ली, 20 जनवरी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ''पेश किए जाने की तीन महीनों के अंदर ही जियो ट्रू5जी 137 शहरों में पहुंच गई है और दिसंबर 2023 तक पूरे भारत मे होगी।''
इसके अलावा जियो बेहतरीन डिजिटल अनुभव देने के लिए 10 करोड़ परिसरों को जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर से जोड़ेगी।
अंबानी ने एक बयान में कहा, ''हम छोटे व्यापारियों और कंपनियों का भी सशक्त बनाएंगे।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)