जरुरी जानकारी | रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के दम पर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी आयी। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच स्थानीय बाजार के भारी-भरकम शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ सेंसेक्स 185 अंक मजबूत हुआ।

मुंबई, दो सितंबर शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी आयी। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच स्थानीय बाजार के भारी-भरकम शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ सेंसेक्स 185 अंक मजबूत हुआ।

कारोबारियों के अनुसार हालांकि चीन के साथ सीमा पर तनाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने तेजी पर अंकुश लगाया।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सभी श्रेणियों के केंद्रीय कर्मचारियों को मिलते ये महत्वपूर्ण भत्तें, जानें नियम.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। दोपहर कारोबार में इसमें तेजी आयी और अंत में यह 185.23 अंक यानी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 39,086.03 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 64.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 11,535 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: यहां सरकारी टीचरों की बल्ले-बल्ले, कोरोना काल में सैलरी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमे 5.77 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और इन्फोसिस में भी तेजी रही।

रिलायंस इंडसट्रीज में 1.97 प्रतिशत की तेजी आयी और सूचकांक कर बढ़त में इसका आधे से अधिक योगदान रहा।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट आयी, उनमें बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया शामिल हैं। इनमें 2.62 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘शुरू में कारोबार में अनिश्चिती रही लेकिन वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के अनुरूप इसमें तेजी आयी। उत्साहनक आंकड़ों से एशिया और यूरोप के बाजारों में तेजी रही। इसे ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्था में आर्थिक पुनरूद्धार का संकेत माना जा सकता है।’’

अमेरिका, चीन और यूरोप में विनिर्माण के उत्साहजनक आंकड़े और अमेरिका के अतिरिक्त प्रोत्साहन पैकेज लाने की उम्मीद से बाजारों में तेजी रही।

नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में निवेशकें ने चीन के साथ सीमा तनाव को तरजीह नहीं दी। इसी के कारण शुरू में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। बाजार शेयर केंद्रित खबरों पर प्रतिकिया दे रहा है। इसके साथ उतार-चढ़ाव के देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने और मुनाफावसूली की सलाह दी जाती है।’’

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया का सोल लाभ में रहे जबकि चीन में शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।

कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की तरफ से पूंजी प्रवाह जारी रहने से लिवाली को गति मिली।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार एफआईआई ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 486.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.04 प्रतिशत मजबूत होकर 45.60 डॉलर प्रति बैरल रहा।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 73.03 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\