
अंगलु (ओडिशा), 13 जनवरी ओडिशा के अंगुल जिले में शराब पीकर आए दिन हंगामा करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर उसके रिश्तेदारों ने जला कर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना हंडापा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कडालीमुंडा गांव में मंगलवार शाम को हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक व्यक्ति को पेड़ से बांध दिया गया और उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई।
उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच से पता चला है कि राजकिशोर प्रधान नाम का यह व्यक्ति अक्सर ही शराब पीता था और इसके बाद हंगामा किया करता था।’’
उन्होंने बताया कि प्रधान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)