जरुरी जानकारी | रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.6 प्रतिशत की

नयी दिल्ली, 11 जून दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये नजारा टेक्नोलॉजीज में अपने पति की करीब आधी हिस्सेदारी बेचकर 3.6 प्रतिशत कर दी है।

रेखा को राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति का प्रबंधन और निष्पादन करने का अधिकार हासिल है।

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, झुनझुनवाला ने 9-10 जून, 2025 को गेमिंग एवं ईस्पोर्ट्स कंपनी में करीब 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 12,36,500 शेयर बेचे।

इससे पहले, उन्होंने दो से छह जून, 2025 के बीच नजारा टेक्नोलॉजीज के 17,38,500 शेयर (कुल शेयर पूंजी का 1.98 प्रतिशत) बेचे थे।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ इसके अलावा नौ जून और 10 जून, 2025 को अतिरिक्त 12,36,500 शेयर की बिक्री की गई। इस प्रकार नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में झुनझुनवाला के आज की तारीख में 32,08,620 शेयर है, यानी कंपनी की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 3.66 प्रतिशत।’’

इसमें हालांकि शेयर किस कीमत पर बेचे गए इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)