देश की खबरें | महिलाओं, बुजुर्गों से जुड़ी योजनाओं के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू किया जाएगा: केजरीवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार की उस योजना के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा जिसके तहत महिलाओं को मासिक सहायता प्रदान की जाएगी।

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार की उस योजना के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा जिसके तहत महिलाओं को मासिक सहायता प्रदान की जाएगी।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि इसके साथ ही संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के अपने बजट में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने की इस योजना की घोषणा की थी।

केजरीवाल ने हालांकि हाल ही में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी अगले वर्ष दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की संभावना है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने रविवार को की गई घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केजरीवाल ‘‘झूठे सपने बेच रहे हैं’’ क्योंकि आप ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव और पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले इसी तरह के वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘योजना के लिए पंजीकरण कल (सोमवार) से शुरू होगा और महिलाओं को पंजीकरण के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हमारे स्वयंसेवक आपके घर पहुंचेंगे और पंजीकरण पूरा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कई बेटियां हैं जिनकी कॉलेज की शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण 12वीं कक्षा के बाद बाधित हो जाती है। इस 2,100 रुपये से वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाना होगा और दिल्ली की सभी पात्र महिला मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘आपको किसी कतार में खड़े होने या अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। हम आपके दरवाजे पर आएंगे। दिल्ली के हर इलाके में, आप ने हजारों दल बनाए गए हैं। ये दल आपके घर आएंगे और घर की सभी महिलाओं का पंजीकरण करेंगे और उन्हें एक पंजीकरण कार्ड (केजरीवाल कवच कार्ड) देंगे।’’

केजरीवाल ने साथ ही संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण भी कल (सोमवार) से शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के स्वयंसेवक बुजुर्गों का उनके घर पर ही पंजीकरण करेंगे।

इससे पहले ‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता बरकरार रखने के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए ‘संजीवनी’ योजना शुरू की जाएगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि 'महिला सम्मान योजना' से करीब 35 से 40 लाख महिलाओं को लाभ मिल सकता है। इसी तरह, मेरा अनुमान है कि 'संजीवनी योजना' से करीब 10 से 15 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो सकते हैं। यह एक बड़ा कदम है और मैं सभी को इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।’’

आप के बयान में कहा गया है कि सोमवार को केजरीवाल, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे।

सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ‘केजरीवाल कवच कार्ड’ का शुभारंभ हर मां, बहन और बेटी के लिए आत्म-सम्मान, बुजुर्गों की देखभाल और हर परिवार के लिए सुरक्षित भविष्य की गारंटी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्वयंसेवक घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे।’’

पिछले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने दिल्ली की 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल की थी। आप की नजर दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भी जीत दर्ज करने पर है।

दिल्ली भाजपा ने ‘आप’ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह ‘आप’ द्वारा दिल्ली की महिलाओं को ‘‘धोखा’’ देने का एक और प्रयास है।

भाजपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल दुनिया के सबसे बड़े धोखेबाज हैं और उनका काम झूठे सपने बेचना है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’’

भाजपा ने कहा, ‘‘पंजाब में चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि वे महिलाओं को 1000 रुपये देंगे, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने आज तक एक भी रुपया नहीं दिया। फिर दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि वे 1000 रुपये देंगे, लेकिन वह आज तक नहीं दिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\