जरुरी जानकारी | इंदौर में चना दाल के भाव में कमी, तुअर दाल महंगी

इंदौर, 16 अक्टूबर स्थानीय दाल-चावल बाजार में शुक्रवार को चना दाल के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। तुअर (अरहर) दाल 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

यह भी पढ़े | Ranveer Singh’s car meets with minor accident: रणवीर सिंह की कार को बाइक ने मारी टक्कर, घटना का वीडियो आया सामने.

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9500 से 9600,

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attack on Modi Government: राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर किया हमला, कही ये बात.

तुअर दाल फूल 9700 से 10000,

तुअर दाल बोल्ड 10100 से 10300,

चना दाल 6600 से 7100,

मसूर दाल 6700 से 7100,

मूंग दाल 8800 से 9100,

मूंग मोगर 10000 से 10500,

उड़द दाल 9800 से 10100,

उड़द मोगर 10300 से 11200 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8100 से 9500,

तिबार 7000 से 8000,

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)