जरुरी जानकारी | इंदौर में पाम तेल के भाव में कमी

इंदौर, 27 जून स्थानीय खाद्य तेल बाजार में अनलॉक-1 के दौरान शनिवार को पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। तिलहन में सरसों 25 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: घर हो या ऑफिस, COVID-19 से बचना है तो क्रॉस वेंट‍िलेशन जरूरी.

तिलहन

सरसों 4075 से 4125

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

रायडा 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1410 से 1420, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 830 से 835, सोयाबीन साल्वेंट 780 से 785, पाम तेल 845 से 850 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)