अमेरिका स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 50,700 नये मामले सामने आये हैं। वहीं, कई राज्य महामारी को फैलने से रोकने के लिये मशक्कत कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इसके लिये लोगों के मास्क नहीं पहनने या सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
कैलिफोर्निया में कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ने के बीच गवर्नर गेविन न्यूसोम ने घोषणा की है कि वह राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बार, थियेटर, इंडोर रेस्तरां बंद कर रहे हैं। इस क्षेत्र की आबादी तीन करेाड़ है और वहां लॉस एंजिलिस शहर भी है।
यह भी पढ़े | भारत के खिलाफ आक्रामक रवैया चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का असली चेहरा: व्हाइट हाउस.
न्यूसोम ने कहा, ‘‘मूल बात यह है कि वायरस का प्रसार उस दर से जारी है जो खासतौर पर चिंता का विषय है। ’’
कैलिफोर्निया में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों में पिछले दो सप्ताह में करीब 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है और इस रोग के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ कर 43 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़े | हांगकांग के बाहर भी 'लागू' चीन का नया कानून.
न्यूसोम ने कहा कि राज्य में महज 24 घंटों में 5,900 नये मामले सामने आये हैं और 110 सA5%87+%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%86%E0%A4%8F+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Frecorded-number-of-new-cases-of-kovid-19-in-us-south-africa-r-584521.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Frecorded-number-of-new-cases-of-kovid-19-in-us-south-africa-r-584521.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">