विदेश की खबरें | जॉनसन के सहयोगी के खिलाफ सांसदों की बगावत, नियमों के उल्लंघन का मामला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के ही 39 सांसदों ने बुधवार को बागी तेवर अपना लिये और प्रधानमंत्री के शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स को हटाने की मांग करने लगे। कमिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बीच 400 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई जिस पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
लंदन, 27 मई ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के ही 39 सांसदों ने बुधवार को बागी तेवर अपना लिये और प्रधानमंत्री के शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स को हटाने की मांग करने लगे। कमिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बीच 400 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई जिस पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सरकार के कई मंत्रियों का भी मानना है कि डाउनिंग स्ट्रीट के मुख्य रणनीतिक सलाहकार कमिंग्स ने नियमों की अवहेलना की और उन्हें इसी मुद्दे पर मंगलवार को स्कॉटलैंड के मंत्री डगलस रोस के इस्तीफे के मद्देनजर पद छोड़ देना चाहिए।
इस बीच इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस जांच चल रही है कि दिशानिर्देशों का कोई कानूनी उल्लंघन तो नहीं हुआ।
जनता की राय भी तब से वरिष्ठ सलाहकार के खिलाफ जोर पकड़ती जा रही है जब उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में डाउनिंग स्ट्रीट में एक दुर्लभ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।
यह भी पढ़े | भारत और चीन के बीच तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, कहा- दोनों देशों के बीच अमेरिका मध्यस्थता करने को तैयार.
एक नये सर्वेक्षण में जॉनसन नीत टोरी पार्टी की विपक्षी लेबर पार्टी पर बढ़त में नौ अंकों की कमी आई है।
‘द टाइम्स’ के लिए यूगो के सर्वेक्षण में टोरी पार्टी के लिए समर्थन में चार अंकों की कमी आई है और यह 44प्रतिशत हो गया है, वहीं लेबर पार्टी का समर्थन एक सप्ताह पहले की तुलना में पांच अंक बढ़कर 38 प्रतिशत हो गयी है।
कमिंग्स के मुद्दे पर असंतोष प्रकट करने वाले सांसदों की अगुवाई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट कर रहे हैं और उनका कहना है कि जॉनसन के सलाहकार ने स्पष्ट रूप से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘कई बार लोगों को इस्तीफा देना होता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)