Maharashtra Crisis: शिवसेना के बागी विधायक आज ही विमान से महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य जाएंगे- सूत्र

शिवसेना के असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के बागी विधायक तथा निर्दलीय विधायकों का एक समूह बुधवार को दोपहर में विमान से महाराष्ट्र के एक पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होगा.

एकनाथ शिंदे (Photo: PTI)

गुवाहाटी, 29 जून : शिवसेना के असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में पार्टी के बागी विधायक तथा निर्दलीय विधायकों का एक समूह बुधवार को दोपहर में विमान से महाराष्ट्र के एक पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होगा.

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. ये विधायक 22 जून से यहां एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. सूत्रों ने उन्होंने बताया कि एक चार्टर्ड विमान गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दोपहर बाद विधायकों को लेकर रवाना होगा. यह भी पढ़ें : Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र के राज्यपाल का शक्ति परीक्षण का आदेश ‘गैरकानूनी’ है- नेता संजय राउत

सूत्रों ने पीटीआई- को बताया, ‘‘यह उड़ान अपराह्न करीब तीन बजे गुवाहाटी से रवाना होगी.’’

Share Now

\