खेल की खबरें | तीसरे डिवीजन के क्लब से हारा रीयाल मैड्रिड

अलकोयानो की टीम आखिरी क्षणों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी लेकिन इसके बावजूद उसने रीयाल मैड्रिड पर 2-1 से जीत दर्ज की।

रीयाल ने एडिर मिलिताओ के 45वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी लेकिन पूर्वी स्पेन के छोटे से क्लब अलकोयानो की तरफ से 80वें मिनट में जोस सोलबेस ने बराबरी का गोल दाग दिया।

इससे मैच अतरिक्त समय तक खिंच गया। अलकोयानो के लिये जुआन कासनोवा ने 115वें मिनट में विजयी गोल किया। इससे पांच मिनट पहले से उसकी टीम दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी।

इस जीत से अलकोयानो ने अंतिम 16 में जगह बनायी। इस क्लब ने 1946 में कोपा क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। वह स्पेनिश फुटबॉल लीग के पहले डिवीजन में आखिरी बार 1950-51 में खेला था।

रीयाल मैड्रिड 2014 के बाद कोपा खिताब नहीं जीत पाया है।

इससे पहले रीयाल सोसिडाड ने विलियम जोस के दूसरे हाफ में किये गये दो गोल की मदद से तीसरे डिवीजन के क्लब कोरडोबा को 2-0 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)