Maharashtra: पुणे में रियल स्टेट एजेंट को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र पुलिस ने एक रियल स्टेट एजेंट को 24 वर्षीय युवती के साथ यहां बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना उस समय हुई जब युवती उसके साथ किराये का मकान देखने गई थी. विमानतल थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

पुणे, 24 अप्रैल : महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने एक रियल स्टेट एजेंट को 24 वर्षीय युवती के साथ यहां बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना उस समय हुई जब युवती उसके साथ किराये का मकान देखने गई थी. विमानतल थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में हुई है. हैयरड्रेसर का काम करने वाली युवती एक वेबसाइट के जरिए 38 वर्षीय रियल स्टेट एजेंट के संपर्क में आई और किराये पर फ्लैट लेने के लिए एक हफ्ते दोनों ने कई बाद एक दूसरे को संदेश(मैसेज) भेजे थे.

अधिकारी ने बताया कि आरोप हैं कि शुक्रवार की रात व्यक्ति ने महिला को घर दिखने के लिए बुलाया. महिला जब वाघोली इलाके में पहुंची तो आरोपी उसे इस बहाने से अपने घर ले गया कि फ्लैट के मालिक के आने तक वहां इंतजार करते हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत के हवाले से कहा कि जब वह व्यक्ति के घर पहुंची, तो उसने कथित तौर पर उसे कपड़े उतारने के लिए कहा और अपने फोन पर इस हरकत को रिकॉर्ड कर लिया. यह भी पढ़ें : West Bengal: कोलकाता के तंगरा इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियां

अधिकारी ने कहा “ इसके बाद शख्स ने महिला को वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता ने शौचालय जाने को कहा और वह व्यक्ति को बंद कर घर से बाहर निकलने में सफल रही. उसने क्षेत्र के निवासियों से मदद मांगी जिन्होंने पुलिस को सूचित किया.” पुलिस ने कहा कि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

Share Now

\