जरुरी जानकारी | नए गेम और नए प्रारूप के साथ प्रयोग करने को तैयार: जुपरी सीईओ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कौशल आधारित गेमिंग मंच जुपी लाभ में के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलशेर सिंह माल्ही ने कहा है कि इस उद्योग में कंपनी नए गेम और नए प्रारूप के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार है।

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल कौशल आधारित गेमिंग मंच जुपी लाभ में के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलशेर सिंह माल्ही ने कहा है कि इस उद्योग में कंपनी नए गेम और नए प्रारूप के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार है।

जुपी का कौशल आधारित ऑनलाइन गेम लूडो लोकप्रिय है।

मंगलवार को यहां संवाददाताओं से मल्ही ने कहा, “फिलहाल, हमारा ध्यान आगे बढ़ने पर है... हम नए गेम और नए प्रारूपों के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 ऐतिहासिक वर्ष रहा, क्योंकि हम लाभ में आ गए। हमारे गेम... दर्शकों को पसंद आने लगे हैं।”

जुपी को वित्त वर्ष 2023-24 में 146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसकी आमदनी 1,123 करोड़ रुपये रही।

जुपी ने बयान में कहा कि 2023-24 के दौरान उसके पंजीकृत उपभोक्ता आधार में 60 प्रतिशत वृद्धि हुई। कंपनी ने दीर्घकालिक वृद्धि का समर्थन देने के लिए अपनी आंतरिक क्षमताओं को मजबूत करना जारी रखा और कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक का इजाफा किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\